“जब विराट कोहली सामने होते हैं तो...',ऋतुराज गायकवाड़ का बड़ा बयान, CSK vs RCB मैच को लेकर खास चीज का किया जिक्र

विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credit_iplt20.com)
विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ (Photo Credit_iplt20.com)

Ruturaj Gaikwad big statement on Virat Kohli: आईपीएल के 18वें एडिशन का कारवां लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। इस मेगा इवेंट को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है। लेकिन रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। इसी रोमांच में सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर मैच शुक्रवार को होने जा रहा है। जब चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आमने-सामने होंगी। 28 मार्च को चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें जोरदार तैयारी में व्यस्त हैं।

Ad

CSK-RCB के बीच होगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला

आईपीएल के मंच पर सबसे बड़ी आर्च राइवलरी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू जब एक-दूसरे से टक्कर लेंगी तो रोमांच अपने पूरे चरम पर होगा। एक तरफ महेंद्र सिंह धोनी जैसा लीजेंड कप्तान तो दूसरी तरफ विराट कोहली जैसा महान बल्लेबाज होगा। ऐसे में इस मैच पर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें होंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। लेकिन यहां इस बिग फाईट से पहले सीएसके के कप्तान रुतुराज ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब कोहली विरोधी टीम में होते हैं तो इस मुकाबले का खास इंतजार होता है।

विराट के सामने उतरने के लिए उत्सुक हैं रुतुराज

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने जियो हॉटस्टार के साथ बातचीत करते हुए कहा कि,

"उन्होंने (विराट कोहली) अब तक हर साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। और जब भी विराट कोहली विपक्ष में होते हैं, जब भी वे खेलते हैं, तो हमेशा एक ऐसा मुकाबला देखने को मिलता है जिसका इंतजार किया जा सकता है। वे पिछले काफी समय से लगातार आरसीबी और देश के लिए ऐसा करते आ रहे हैं। इसलिए, यह हमेशा एक शानदार मैच होता है और मुंबई इंडियंस के बाद, यह दूसरा मैच है जिसका हम हमेशा इंतजार करते हैं।"

इसके बाद उन्होंने आगे आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कहा कि,

"आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए वास्तव में उत्सुक हूं, खासकर रजत (पाटीदार) के नए कप्तान के रूप में। जब उन्होंने रजत को कप्तान घोषित किया, तो मैंने तुरंत उन्हें संदेश भेजा और शुभकामनाएं दीं। हम काफी समय से दोस्त हैं, हम एक-दूसरे को वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं, और जाहिर है, आरसीबी सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications