Most Balls in an Over in IPL: आईपीएल 2025 का रोचक सफर लगातार आगे की तरफ अग्रसर है। इस सीजन का अब करीब आधा सफर पूरा होने वाला है। जहां बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 32वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया है।
संदीप शर्मा ने अनचाही रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह
दिल्ली कैपिटल्स की पारी में तो इस मैच में कोई इतना कुछ खास नहीं कर सका। लेकिन इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ने एक अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बना ली है। संदीप शर्मा ने इस मैच में पारी के आखिरी ओवर के दौरान एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया और वो अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में शामिल हो गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 20वां और अंतिम ओवर डाला। इस ओवर में उन्होंने 11 गेंद में ओवर पूरा किया। इसके साथ ही वो आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद डालने के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए। उनसे पहले आईपीएल के इतिहास में 1 ओवर में 11 गेंद डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर अपने नाम कर चुके हैं।
संदीप शर्मा अनचाही लिस्ट में शामिल होने वाले बने चौथे गेंदबाज
इस मैच में संदीप शर्मा ने अपने स्पेल के अंतिम ओवर में कुल 11 गेंद डाली। जहां इस 20वें ओवर की बात करें तो दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा स्ट्राइक पर थे और पहली गेंद वाइड रही। इसके बाद संदीप शर्मा ने वापसी कर अगली गेंद डॉट डाली। संदीप शर्मा इसके बाद फिर से लाइन भटक गए और बैक टू बैक 3 गेंद वाइड डाली। इसके बाद अगली गेंद फिर से नो बॉल रही और इस पर एक रन मिला। संदीप की दूसरी लीगल डिलिवरी 7वीं गेंद रही जिस पर ट्रिस्टन स्टब्स ने चौका लगाया तो अगली गेंद पर छक्का लगा। अभी भी इस ओवर की 3 गेंद बची थी और इन तीनों ही गेंद पर संदीप शर्मा ने वापसी कर 1-1 रन ही दिया और 11 गेंद का ओवर बड़ी मुश्किल से पूरा किया।
11 गेंद के ओवर की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 2023 के आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19वां ओवर डाला थे। वहीं इसके बाद तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 2023 में लखनऊ के खिलाफ चौथा ओवर डाला था। वहीं इसके बाद शार्दुल ठाकुर हैं। उन्होंने इसी सीजन केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में 13वां ओवर 11 गेंद का डाला था।