Sanju Samson on Wanindu Hasaranga : आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिहाज से यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर में पहली बार इस सीजन खेलती हुई नजर आएगी। ऐसे में वो चाहेंगे कि घरेलू फैंस को जीत का तोहफा दें। इस मैच से पहले उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आई है। टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज वानिंदू हसरंगा इस मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बात की जानकारी कप्तान संजू सैमसन ने दी है।
वानिंदू हसरंगा की अगर बात करें तो वो राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। कप्तान संजू सैमसन ने बताया था कि हसरंगा निजी कारणों की वजह से श्रीलंका वापस लौट गए थे। हालांकि अब अच्छी खबर यह है कि हसरंगा वापस लौट आए हैं और आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध भी हैं।
वनिंदू हसरंगा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने प्री- मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
वनिंदू हसरंगा वापस लौट आए हैं। वो कल शाम को वापस लौटे हैं। निजी कारणों की वजह से वो घर चले गए थे। वो अब आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। जयपुर के ग्राउंड का जहां तक सवाल है तो यह हमारे लिए निश्चित तौर पर एक पॉजिटिव वेन्यू रहा है। हमें उम्मीद है कि यहां पर हमें पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा। हमें ग्राउंड और पिच के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। हमें यहां पर अच्छा रिजल्ट मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन पहली बार जयपुर में खेलती हुई नजर आएगी। इसी वजह से उन्हें फैंस का सपोर्ट काफी मिलने की उम्मीद है। टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और 3 में उन्हें हार मिली है। दूसरी तरफ आरसीबी ने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार मिली है। आरसीबी अपने होम ग्राउंड में हार रही है लेकिन बाहर के मैच जीत रही है। वो इससे प्रेरणा ले सकते हैं।