Sanju Samson Set To Miss RR vs LSG Match: आईपीएल 2025 में आज दो मैच होने हैं। पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में होना है। इस मैच से पहले घरेलू टीम राजस्थान को बड़ा झटका लगा है और कप्तान-विकेटकीपर की दोहरी भूमिका निभा रहे संजू सैमसन मुकाबले से बाहर हो गए हैं। संजू को पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान समस्या हुई थी और फिर वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। तभी इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि क्या वह अगला मैच खेलेंगे? वहीं अब उनके बाहर होने की जानकारी मिल गई है।
रियान पराग फिर कप्तानी करते आएंगे नजर
16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से था। इस मैच में ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और 19 गेंदों में 31 रन बना चुके थे लेकिन फिर उन्हें समस्या हुई और उन्हें बीच में ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। संजू की चोट काफी सीरियस थी, तभी वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू के बाहर होने के बाद, कप्तानी की बागडोर एक बार फिर उपकप्तान रियान पराग संभालेंगे। रियान ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स को पहले तीन मैचों में लीड किया था, जब संजू सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे।
रियान की कप्तानी में राजस्थान को तीन में से दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, फिर टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। वहीं इसके बाद, संजू सैमसन फिट घोषित कर दिए गए थे और उन्होंने फिर कमान संभालने के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाई।
वैभव सूर्यवंशी को इतिहास रचने का मिलेगा मौका?
राजस्थान रॉयल्स के पास टॉप ऑर्डर में संजू सैमसन के स्थान पर बल्लेबाज के रूप में युवा वैभव सूर्यवंशी का विकल्प है, जो हाल ही में 14 साल के हुए हैं। वैभव को मेगा ऑक्शन में खरीदा गया था लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। ऐसे में संजू के बाहर होने के कारण उनकी किस्मत चमक सकती है। अगर वह आज खेलते हैं तो फिर आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।