IPL 2025: शुभमन गिल को GT vs MI मैच में मिला करीबी शख्स का साथ, सपोर्ट करने पहुंचीं स्टेडियम; इंस्टा पर शेयर की खास स्टोरी

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
शुभमन गिल को सपोर्ट करने पहुंचीं उनकी क्लोज पर्सन (IMAGE Source: Getty)

Shahneel Gill Support Shubman Gill : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ, दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक दूसरे को टक्कर देती हुईं नजर आईं। आज के इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए और मुंबई को जीत के लिए 197 का टारगेट दिया। हालांकि मुंबई की टीम 160 रन ही बना सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Ad

इस दौरान गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1000 रन पूरे करने का कारनामा किया, शुभमन गिल ने यह उपलब्धि मात्र 20 पारियों में हासिल की। इस दौरान शुभमन गिल की क्लोज पर्सन उन्हें चीयर करती हुईं नजर आईं। आपको दिखाते हैं कौन हैं यह क्लोज पर्सन।

भाई शुभमन गिल को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं शहनील गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए आज का दिन काफी खास था, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था।, इस दौरान शुभमन गिल की बहन शहनील उन्हें सपोर्ट करती हुईं नजर आई। शहनील गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मैदान पर नजर आ रही हैं।

शहनील गिल ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/shahneelgill)
शहनील गिल ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट (photo credit: instagram/shahneelgill)

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं शहनील गिल

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शहनील गिल, शुभमन गिल को सपोर्ट करती हुईं नजर आईं। अक्सर मैचों के दौरान शुभमन गिल को शहनील गिल चीयर करने पहुंची हैं। भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन शहनील गिल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नई - नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शहनील अपने भाई शुभमन गिल के साथ भी अपने अलग - अलग फोटो पोस्ट करती रहती हैं। शुभमन गिल अपनी बहन के साथ दोस्त वाला बॉन्ड शेयर करते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications