Shardul Thakur LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हो रहा है। विशाखपटनम में हो रहे इस मैच में शार्दुल ठाकुर भी LSG की प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं, लेकिन वो मेगा ऑक्शन में बिके नहीं थे। अब फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि शार्दुल अनसोल्ड होने के बाद भी IPL 2025 में LSG के लिए कैसे खेल रहे हैं, इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा।शार्दुल ठाकुर ने इस खिलाड़ी को किया रिप्लेसबता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने दाएं हाथ के प्रमुख तेज शार्दुल को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है। मोहसिन पिछले कुछ महीनों से चोटिल हैं और अभी तक रिकवर नहीं कर पाए हैं। यही वजह है वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शार्दुल स्टार गेंदबाज मोहसिन के आईपीएल 2025 से बाहर होने के पहले से ही LSG के कैंप के साथ जुड़ गए थे और खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा ले रहे थे। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि शार्दुल IPL 2025 में लखनऊ की टीम में किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह लेंगे।लखनऊ की गेंदबाजी इस सीजन में काफी कमजोर नजर आ रही है, क्योंकि उसके कई प्रमुख तेज गेंदबाज अभी अनफिट हैं। इसमें आवेश खान और मयंक यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। मौजूदा समय में LSG के स्क्वाड में शार्दुल ही एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके पास आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में खेलने का अनुभव है।दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजीइस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम लखनऊ की टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरे हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।आज के मैचों में दोनों टीमों की प्लेइंग 11दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डूप्लेसी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमारलखनऊ सुपर जॉयंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, डेविड मिलर, दिग्वेश सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, एडेन मार्करम, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई