Shreyas Iyer on Yuzvendra Chahal Bowling : आईपीएल 2025 का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को एकतरफा हरा दिया। इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। चहल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए। इससे पहले भी उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। उन्होंने केकेआर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। वहीं चहल की इस बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि चहल को उन्होंने खास गुरुमंत्र दिया था, जिसकी वजह से अब वो इतनी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपने 3 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 11 रन दिए और 2 विकेट चटका दिए। इससे पहले केकेआर के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे। चहल का प्रदर्शन इससे पहले के मैचों में अच्छा नहीं रहा था लेकिन अब वो लगातार काफी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं।
युजवेंद्र चहल को श्रेयस अय्यर ने दी थी क्या सलाह?
वहीं युजवेंद्र चहल की इस जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद कहा,
मैं उम्मीद करता हूं कि युजवेंद्र चहल अपना यही फॉर्म बरकरार रखें। मैंने खुद युजवेंद्र चहल से बात की थी। मैंने उनसे कहा था कि आप मैच विनर हैं और आपको जितना हो सके विकेट निकालने की जरूरत है। आपको बचने वाली एप्रोच से गेंदबाजी नहीं करनी है और चहल के पास इतनी क्षमता है कि वो शानदार तरीके से वापसी कर सकते हैं। एक लेग स्पिनर के तौर पर उनकी यह चीज काफी अच्छी लगती है। शायद वो आईपीएल में अभी तक के बेस्ट गेंदबाज हैं। आपको उन्हें हर समय सपोर्ट करना होगा।
आपको बता दें कि बेंगलुरु में हुए मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों (बारिश की वजह से) में 95/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पंजाब ने इस टारगेट को 13वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।