SRH vs PBKS Predicted Playing 11: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। आज डबल हेडर शनिवार में दिन का दूसरा मुकबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच घरेलू मैदान पर खेला, जिसमें पंजाब किंग्स को जीत मिली थी और सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था।
पंजाब ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम को अभी तक सिर्फ एक हार मिली है, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली थी। वहींं, दूसरी ओर पैट कमिंस की टीम सिर्फ एक जीत और लगातार चार हार के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है।
दोनों टीमों में होगा कोई बदलाव?
पंजाब की टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है। टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं तो वहीं हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है और इसके लिए टीम के पास शायद ही कोई ऑप्शन मौजूद है। पंजाब की बात करें तो पिछले मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया और उन्हें सिर्फ एक ही ओवर में मौका दिया था। आज के मुकाबले में चहल को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में रखा जा सकता है और हरप्रीत बरार की टीम में एंट्री हो सकती है, जो बल्ले और दोनों से टीम को मदद कर सकते हैं।
दूसरी तरफ हैदराबाद की बात करें तो अभिषेक शर्मा ट्रेविस हेड, ईशान किशन और नितीश रेड्डी को बाहर करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आज के मैच में टीम कोई बदलाव करती है या नहीं।
SRH vs PBKS की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्यूसन, हरप्रीत बरार, और यश ठाकुर (इंपैक्ट)
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और सिमरजीत सिंह (इंपैक्ट)