Kamindu Mendis Wife Beautiful Pictures: श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी कामिन्दु मेंडिस IPL 2025 में खेल रहे हैं। उन्होंने 3 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया। मैच में उन्होंने दोनों ही हाथों से गेंद डालकर आईपीएल में इतिहास रच दिया और लीग के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। यह भी जानकारी मिल रही है कि आईपीएल में खेलने के लिए कामिन्दु ने अपना हनीमून भी टाल दिया, जिसके बारे में पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में हम आपको इस श्रीलंकाई खिलाड़ी की वाइफ के बारे में बताएंगे। कामिन्दु मेंडिस की वाइफ खूबसूरती के मामले में अन्य क्रिकेटर्स की वाइफ से कई गुना सुंदर हैं। हम पांच तस्वीरों में हम आपको उनकी वाइफ खूबसूरत अवतार दिखाने जा रहे हैं। कामिन्दु मेंडिस और उनकी वाइफ की खूबसूरत तस्वीरेंकामिन्दु मेंडिस ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निशनी से शादी रचाई है। पिछले साल अप्रैल में सगाई के बाद से ही दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई थी। View this post on Instagram Instagram Postकामिन्दु मेंडिस की शादी में कई मशहूर हस्तियों और क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया। उनकी शादी का सारा मैनेजमेंट प्रसिद्ध वेडिंग प्लानर पथुम गुणवर्धन ने किया। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि कामिन्दु और निशनी ने श्रीलंका के खूबसूरत इलाके हापुटाले में टाइम स्पेन्ड किया। हालांकि, हनीमून के लिए उन्होंने विदेश यात्रा का विकल्प नहीं चुना क्योंकि कामिन्दु को आईपीएल के 18वें सीजन के लिए SRH में शामिल होना था। View this post on Instagram Instagram Postकामिन्दु कहते हैं कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि निशनी जैसी सहयोगी साथी मिली है, जो क्रिकेट के प्रति उनकी जिम्मेदारी को समझती है। वह आगे कहते हैं कि मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी तरह आगे भी समझती रहेंगी। View this post on Instagram Instagram Postशादी से पहले कामिन्दु और निशनी ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। कई सालों तक एक साथ रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि कामिन्दु ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल काफी धमाल मचाया था लेकिन फिर उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली। वहीं आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने उन्हें अपने पहले तीन मैचों में मौका नहीं दिया था लेकिन वह चौथे मैच में प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे।