पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने लिया बड़ा फैसला, SRH vs MI मैच में किए कई बदलाव 

सनराईजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस मैच में होगा 41वां मुकाबला (Image credits: IPL t20)
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के कप्तान (Image credits: IPL t20)

BCCI Changes Few Things in SRH vs MI Match: मंगलवार दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घुमने आए सैलानियों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशा है। इसे लेकर पूरे देश में शोक का माहौल है।

Ad

लोगों ने सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हमले के विरोध में आज जम्मू-कश्मीर में बंद का एलान किया गया है। पीएम मोदी अपने साउदी अरब दौरे से वापस लौट आए हैं। अब इस कड़ी में हैदराबाद में आईपीएल 2025 के होने वाले 41वें मुकाबले में कुछ बदलाव किए गए हैं। मैच में खेलने वाले खिलाड़ी और अंपायर भी इस हमले में मृत पर्यटको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे खिलाड़ी

पहलगाम में हुए हमले के चलते सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड पहनकर उतरेंगे। इसके साथ ही मैच की शुरुआत से पहले मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक-मिनट का मौन भी रखा जाएगा। मृतकों को सम्मान देने के चलते आज के मैच में चीयरलीडर्स परफॉर्म नहीं करेंगी। साथ ही आज के मैच के लिए आतिशबाजी भी रद्द की गई है।

Ad

दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में होगा मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगभग एक हफ्ते बाद मैदान पर उतर रही है। टीम ने अपना आखिरी मैच 17 अप्रैल को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खेला था, जहां मुंबई ने 4 विकेट से मैच अपने नाम किया था। आईपीएल 2025 का सफर हैदराबाद के लिए अच्छा नहीं रहा है। हैदराबाद को 7 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है। अब हैदराबाद आज घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए मुंबई से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

दूसरी तरफ मुंबई ने पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। मुंबई पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। मुंबई को 8 मैचों में से 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई अब इस मैच में हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर की बढ़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications