Kamindu Mendis Bowled with Both Hands: IPL 2025 के 15वें मैच में श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले ही मुकाबले में मेंडिस ने आईपीएल में एक ऐसा कारनामा करके दिखाया, जो 18 साल के इतिहास में नहीं हुआ। दरअसल, मेंडिस मैच में दोनों हाथ से गेंदबाजी करते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया।
कामिंदु मेंडिस ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी
दरअसल, ये वाकया केकेआर की पारी के 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला। इस ओवर के दौरान मेंडिस दोनों हाथों से गेंदबाजी करते दिखाई दिए। उनके इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर मेंडिस ने अंगकृष रघुवंशी का विकेट भी हासिल किया, जो 32 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि SRH ने मेंडिस को मेगा ऑक्शन में 75 लाख में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। सीजन के पहले तीनों मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन केकेआर के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी गई। उन्होंने सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी की और 4 रन देकर 1 विकेट लिया।
SRH को जीत के लिए मिला 201 रन का टारगेट
ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 60 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। रघुवंशी ने फिफ्टी ठोकी। वहीं, रिंकू के बल्ले से 32* रन आए। इस तरह SRH को मैच जीतने के लिए 201 रन का टारगेट मिला है।
टारगेट का पीछा करते हुए SRH की शुरुआत बेहद खराब रही है। खबर लिखे जाने तक टीम ने 85 के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। केकेआर ने मैच में पूरी तरह पकड़ बनाई हुई है।