SRH IPL 2025 Play off qualification scenario: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन IPL 2025 में काफी निराशाजनक रहा है। अब वे इकलौती टीम हैं जो इस सीजन कोई अवे मैच नहीं जीती है। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए मैच में SRH को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम 162 रन ही बना सकी थी जिसे MI ने 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। SRH ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उन्हें ये पांचवीं हार मिल चुकी है। इस हार के साथ ही अब उनके लिए सीजन में अब आगे की राह और मुश्किल हो गई है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि SRH किस तरह अब भी प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है।
SRH किस तरह प्लेऑफ में बना सकती है जगह?
SRH इस समय IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। उनसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स है जिनके पॉइंट्स तो समान हैं, लेकिन रन रेट SRH से भी खराब है। ग्रुप स्टेज का आधा सफर तय करने के बाद SRH के सामने कठिन रास्ता है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए SRH को अपने बाकी बचे सात मुकाबलों में से कम से कम छह मैच जीतने होंगे, ताकि वे 16 अंकों तक पहुंच सकें। 16 अंक आमतौर पर टॉप-4 में क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त और सुरक्षित माने जाते हैं।
लांकि, वे पांच मुकाबले जीतकर 14 अंकों पर भी क्वालिफाई कर सकते हैं, लेकिन यह सुरक्षित नहीं है। ऐसी स्थिति में नेट रन रेट काफी अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि कई टीमें 14 या 16 अंकों के आसपास पहुंच सकती हैं और वहां मामूली अंतर फैसला कर सकता है। SRH के लिए चिंता की बात यह है कि उनके बचे हुए सात मैचों में से केवल तीन ही मैच उनके होम ग्राउंड, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में होंगे। अगला मुकाबला वे MI के खिलाफ ही घर में खेलेंगे, लेकिन उसके बाद उन्हें चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु और लखनऊ जैसे मुश्किल मैदानों पर जाना होगा। इस सीजन इन मैदानों पर पिचें बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही हैं। ऐसे में SRH को रणनीति और प्रदर्शन दोनों स्तरों पर सुधार करने की जरूरत है।