SRH vs GT Match Win Prediction: आईपीएल 2025 में रविवार को जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच कल मैच खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस की टीम जीत के साथ आ रही है और काफी फॉर्म में वो लग रहे हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद पहले मैच में मिली हार के बाद रास्ता भटकती हुई नजर आ रही है। लेकिन यह मैच उनके होम ग्राउंड में है और इसी वजह से वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच वाला परफॉर्मेंस दोहरा सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। वो अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। टीम ने पहला मैच जीतकर शानदार अंदाज में आगाज किया था लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच वो हार चुके हैं। अब टीम के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है नहीं तो प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी।
गुजरात टाइटंस को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने दो मैच लगातार जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप 5 में जगह बना ली है। पिछले मैच में जोस बटलर ने धुआंधार पारी खेली थी। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो फॉर्म में आ गए हैं। साई सुदर्शन भी काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं। ऐसे में टीम सनराइजर्स को काफी कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
SRH vs GT के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें पलड़ा पूरी तरह से गुजरात टाइटंस का भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने आपस में अभी तक कुल मिलाकर 5 मैच खेले हैं जिसमें से 3 मैच में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है और सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ एक ही मुकाबला जीत पाई है। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। इससे पता चलता है कि गुजरात की टीम हावी रही है।
SRH vs GT में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
सनराइजर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हेड टू हेड मैचों में गुजरात भारी पड़ी है और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए भी गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी लग रहा है। सनराइजर्स को अगर जीत हासिल करनी है तो उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को परफॉर्म करना होगा। अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो फिर उन्हें हार मिल सकती है।