तिलक वर्मा MI से हुए नाराज? उठाया बड़ा कदम! सोशल मीडिया पर फैन ने किया दावा

Neeraj
2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
तिलक वर्मा IPL 2025 में बल्लेबाजी करते हुए

Tilak Varma removes MI from Insta bio: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस समय काफी चर्चा में हैं। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में तिलक को रिटायर्ड आउट कर दिया गया था। इसके बाद से ही काफी बहस हो रही है और ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि MI की टीम में सब ठीक नहीं है। अब इसी बीच तिलक को एक नई चीज सामने आई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि LSG के खिलाफ हुए मामले के बाद तिलक ने सोशल मीडिया पर बड़ा कदम उठाया है। यूजर्स का कहना है कि तिलक ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से MI का नाम हटा दिया है।

Ad

सोशल मीडिया पर तिलक के बायो की दो स्क्रीनशॉट घूम रही है। एक को पुराना और एक को नया बायो बताया जा रहा है। पुरानी वाली बायो में सबसे पहले इंडिया ए और उसके बाद मुंबई इंडियंस लिखा हुआ है। इसके बाद हैदराबाद और फिर एक मोटिवेशनल लाइन लिखी गई है। अंत में उन्हें मैनेज करने वाली कंपनी का ईमेल लिखा है। नई बायो में केवल मोटिवेशनल लाइन और ईमेल ही दिख रही है। ऐसे में तिलक ने इंडिया ए, MI और हैदराबाद तीनों ही अपनी बायो से हटा दिया है। इस बात में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है।

LSG के खिलाफ तिलक नौवें ओवर में ही बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन 19वें ओवर तक क्रीज पर रहने के बावजूद वह अपने अंदाज में स्कोर नहीं कर पाए थे। उनकी लगातार धीमी बल्लेबाजी के कारण MI मुश्किल में पड़ी थी। सूर्यकुमार यादव जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक MI जीत की ओर आसानी से बढ़ती दिख रही थी, लेकिन उनके आउट होते ही LSG ने मैच में वापसी कर ली थी। तिलक लगातार कोशिश तो कर रहे थे, लेकिन उनके बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकल पा रहे थे। 23 गेंद की अपनी पारी में तिलक केवल 25 रन बना सके थे और उनके बल्ले से केवल दो चौके ही निकले थे। जब सात गेंद का खेल बचा था तब तिलक को बाहर भेज दिया गया और मिचेल सैंटनर को उनकी जगह बुलाया गया। हालांकि, इसके बाद भी MI जीत नहीं सकी थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications