Tim David on His Batting Order : आईपीएल 2025 का 34वां मैच आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी को उनके ही होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स ने हरा दिया। आरसीबी को एक बार फिर से अपने होम ग्राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी के लिए उनके बल्लेबाज टिम डेविड ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। टिम डेविड ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं टिम टेविड ने अपनी इस शानदार पारी के बाद अपने बैटिंग क्रम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टिम डेविड ने इस मैच में मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की धुआंधार विस्फोटक पारी खेली। इसी वजह से आरसीबी की टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही। अगर टिम डेविड नहीं होते तो आरसीबी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती। यही वजह रही कि इस मुकाबले में आरसीबी को मिली हार के बावजूद टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दे दिया गया। अब टिम डेविड आईपीएल 2025 में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आने पर दे सकता हूं ज्यादा योगदान - टिम डेविड
टिम डेविड ने मैच के बाद बातचीत के दौरान अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। जो खिलाड़ी बैटिंग करके जा रहे थे वो पिच के बारे में बता रहे थे। मैं बाद में बैटिंग करने के लिए आया तो इसी वजह से मुझे परखने का मौका मिल गया कि पिच किस तरह से खेल रही है। जिन पिचों पर हम प्रैक्टिस करते थे वो भी इसी तरह की थीं। इन कंडीशंस में खेलने का तरीका में खोज रहा था। हमारे कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट ने किसी वजह से इस टीम को बनाया है। मैं अपने परफॉर्मेंस से खुश हूं और ऐसा लगता है कि काफी अच्छी बैटिंग इस वक्त कर रहा हूं। अगर मुझे थोड़ा और ऊपर बैटिंग करने का मौका मिले तो फिर मैं अपनी टीम के लिए और बेहतर योगदान दे सकता हूं।