Social Media Reaction GT Win vs DC IPL 2025: आईपीएल 2025 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम भिड़ंत हुई। जीटी ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर वापसी की। जीत का श्रेय जोस बटलर को जाता है, जिन्होंने पहले 54 गेंदों में 179.63 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 97 रन बनाकर मैच को गुजरात की झोली में डाला।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।
गुजरात की जीत पर फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स
बटलर ने दिल्ली के खिलाफ जिस अंदाज में गुजरात को जीत दिलाई, उसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर को टीम में शामिल ना करने के लिए भी ट्रोल किया जा रहा है। जीटी की जीत पर फैंस काफी खुश हैं। आइए कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।
(जोस बटलर ने अकेले डीसी को तबाह कर दिया)
(गुजरात ने दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर धोया)
(गुजरात और दिल्ली कानून के नजर से अलग है, लेकिन आईपीएल इन्हें साथ लाया है)
(ये टीम है किसकी)
गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत
बता दें कि जोस बटलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 97 रन पारी खेली और वह अपने शतक से 3 रन दूर रहे। गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद स्टेडियम में सबसे बड़ा सफल रन-चेज करके इतिहास बनाया है। गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इससे पहले चेन्नई ने चेज करते दिल्ली के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी। अब ये रिकॉर्ड गुजरात ने अपने नाम कर लिया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज करना का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले गुजरात ने साल 2023 में आरसीबी के खिलाफ 198 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।