TV Actor Jay Bhanushali share funny IPL Post: आईपीएल 2025 की खुमारी हर किसी के खूब नजर आ रही हैं, फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और टीवी एक्टर भी आईपीएल के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार की रात वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड का भी तड़का देखने को मिला। पॉपुलर टीवी एंकर और बिग बॉस 13 फेम शेफाली बग्गा और टीवी एक्टर जय भानुशाली को एक साथ में स्पॉट किया गया।
दोनों ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया और स्टेडियम से लेकर कार तक पैपराजी को पोज भी दिए, वहीं मैच के दौरान जयभानुशाली को भी कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद टीवी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फनी पोस्ट शेयर कर कैमरामैन के लिए खास बात कही है, आपको दिखाते हैं जय भानुशाली की इंस्टाग्राम पोस्ट
जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फनी पोस्ट
सोमवार को खेले गए मैच के दौरान जय भानुशाली पर कैमरामैन मेहरबान हो गया, कैमरामैन ने कई बार जय को टीवी पर दिखाया, जिसके चलते जय भानुशाली ने मैच के दौरान का वीडियो शेयर कर लिखा,जब आपको आईपीएल के दौरान कैमरामैन से जीरो उम्मीदें हो। जय ने वीडियो शेयर कर फनी अंदाज में कैमरामैन को कहा कि "मैं तो तुम्हें हरामी समझता था, लेकिन तू तो राम निकला रे!" यह फिल्म "फिर हेरा फेरी" का एक प्रसिद्ध डायलॉग है, जो बाबूराव गणपतराव आप्टे (paresh Rawal) द्वारा बोला जाता है। कैमरामैन से खुश होकर जय ने पोस्ट के कैप्शन पर लिखा कि आज से कैमरामैन को कोई कुछ नहीं बोलेगा... वो लड़कों को भी दिखाता है।
स्पोर्टस एंकर शेफाली और टीवी एक्टर जय भानुशाली
'बिग बॉस 13' के बाद लाइमलाइट में आई शेफाली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने कातिलाना फोटोशूट से लाइमलाइट लूटती रहती हैं। वहीं जय भानुशाली भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन धारावाहिक अभिनेता, हॉस्ट, डांसर तथा मॉडल है। इन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों में कार्य किया है ये मुख्य रूप से एकता कपूर के कायामठ धारावाहिक के लिए जाने जाते हैं।