IPL 2025: 'वो बच्चा है उसे पिज्जा पसंद है, लेकिन', डेब्यू मैच में ही धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी के कोच का बड़ा बयान

IPL 2025, Vaibhav Suryavanshi, Coach Manish Ojha,Rajasthan Royals, RR vs LSG
राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Photo Credit_iplt20.com)

Vaibhav Suryavanshi Coach Statement: इंडियन प्रीमियर लीग वो प्लेटफॉर्म है जहां छुपी हुई प्रतिभा को पहचान साबित करने का मौका देता है। इस मेगा टी20 लीग के इस मंच पर अब तक के इतिहास में कई खिलाड़ियों की प्रतिभा का लोहा देखा गया है। जिसमें एक और युवा खिलाड़ी की पहचान हुई है। जहां शनिवार को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में 14 साल के एक युवा होनहार बच्चे ने खुद को वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ साबित किया।

Ad

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में किया जबरदस्त डेब्यू

शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को तो 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए 14 साल 23 दिन की उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर दिल जीत लिया। इस युवा बल्लेबाज ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर हर किसी को हैरत में डाल दिया।

वैभव सूर्यवंशी को सिर्फ 13 साल की उम्र में आईपीएल में जगह मिल गई और 14 साल में उन्होंने इस हाई प्रोफाइल लीग में डेब्यू भी कर लिया। वो इस मुकाम पर कई बड़े त्याग कर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने मटन से लेकर पिज्जा जैसी अपनी फेवरेट डिश का त्याग किया। इसका खुलासा खुद उनके कोच मनीष ओझा ने किया।

Ad

वैभव के कोच ने बताया- मटन, पिज्जा का किया त्याग

वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि,

"मटन नहीं खाना है उसको, सख्त निर्देश हैं। उसके डाइट चार्ट में से पिज्जा को भी हटा दिया। [निर्देशों के अनुसार उसे मटन खाने की अनुमति नहीं है। पिज्जा को उसके डाइट चार्ट से हटा दिया गया है]। उसे बस चिकन और मटन पसंद है। वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था। लेकिन अब वह इसे नहीं खाता। जब हम उसे मटन देते थे, तो चाहे हम उसे कितना भी दें, वह सब खा जाता था।"

इसके बाद मनीष ओझा ने आगे कहा कि,

"इसलिए वह थोड़ा मोटा दिखता है। वह बहुत आगे तक जाएगा। हमने देखा है कि उसने पारी की शुरुआत कैसे की, और मैं आपसे वादा कर सकता हूँ कि वह आने वाले मैचों में बड़ा स्कोर बनाएगा। वह एक निडर बल्लेबाज है। उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा की तारीफ करता है। लेकिन वह युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है। उसका एग्रेशन बिल्कुल युवराज की तरह है।"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications