MI vs SRH मैच में हुई नो-बॉल कंट्रोवर्सी में कूदे केकेआर के स्पिनर, अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल

IPL 2025, MI vs SRH, MI vs SRH No Ball Controversy, Heinrich Klaasen
मैच के दौरान हेनरिक क्लासेन और रयान रिकेल्टन (Photo Credit:X/@GrokBhau)

Varun Chakravarthy Reacts MI vs SRH No-Ball Controversy: आईपीएल 2025 में गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान अंपायर को फैसले को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल 163 रन का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन मुंबई की ओर से पारी का आगाज करने आए।

Ad

एसआरएच की ओर से पारी का सातवां ओवर डालने के लिए स्पिनर जीशान अंसारी आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर रिकेल्टन को गेंदबाज की गलती नहीं, बल्कि विकेटकीपर की गलती के कारण नॉट आउट-करार दे दिया गया। बल्लेबाज मैदान से बाहर चला गया था, फिर भी उसे वापस बुलाया गया।

क्या था पूरा मामला

दरअसल, हुआ यह कि जीशान अंसारी अपना पहला ओवर डालने आए। इस दौरान क्रीज पर विल जैक्स और रयान रिकेल्टन थे। ओवर की पहली गेंद पर सिंगल आया और स्ट्राइक पर रिकेल्टन आ गए। तीन गेंदें डॉट रहीं रियान और चौथी गेंद पर उन्होंने कवर की ओर शॉट खेला, लेकिन कमिंस ने दाईं तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। रयान वापस पवेलियन जा रहे थे लेकिन फिर उन्हें बुला लिया गया। रिकेल्टन ने जब यह शॉट मारा तो हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के दस्ताने स्टंप के सामने थे, इसलिए यह नो-बॉल थी। इस कारण बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया।

Ad

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस किस्से को लेकर बवाल मच गया। हालांकि कुछ लोगों ने इस फैसले की तारीफ भी की। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी नो-बॉल के विवादित फैसले पर अपनी राय दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। चक्रवर्ती इस फैसले से सहमत नहीं थे।

वरुण ने ट्वीट में लिखा,

"अगर कीपर के दस्ताने स्टंप के सामने आते हैं, तो इसे डेड बॉल माना जाना चाहिए और कीपर को चेतावनी दी जानी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करे। यह नो-बॉल और फ्री हिट नही है। इसमें गेंदबाज ने क्या किया। काफी देर से सोच रहा हूं। आप सभी क्या सोचते हैं???

वरुण के इस पोस्ट पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में वरुण के इस पोस्ट की आलोचना की है। उन्हें नो-बॉल का रूल भी समझाया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications