CSK vs RCB : विराट कोहली ने मैच के बाद खलील अहमद की लगाई क्लास, गुस्से में दी बड़ी चेतावनी! देखें जबरदस्त वीडियो

विराट कोहली ने खलील अहमद की लगाई क्लास (Photo Credit - Screenshot@humsuffer_)
विराट कोहली ने खलील अहमद की लगाई क्लास (Photo Credit - Screenshot@humsuffer_)

Virat Kohli Angry on Khaleel Ahmed : चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच शुक्रवार को चेपॉक में एक जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस दौरान आरसीबी ने चेन्नई को एकतरफा 50 रन से हरा दिया। आरसीबी ने 17 साल के बाद चेपॉक के मैदान में सीएसके के खिलाफ कोई मुकाबला जीता है। दोनों ही टीमों के बीच इस मैच के दौरान प्लेयर्स की आपसी बैटल भी खूब देखने को मिली। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लेफ्ट ऑर्म पेसर खलील अहमद ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को स्लेज करने की कोशिश की और दोनों प्लेयर्स के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली।

Ad

खलील अहमद ने विराट कोहली को किया स्लेज

खलील अहमद जब गेंदबाजी करने के लिए आए तो वो फिर काफी शानदार लय में दिख रहे थे। उनकी तरफ से काफी तीखी गेंदबाजी देखने को मिल रही थी। इसी वजह से वो आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए उन्हें स्लेज भी कर रहे थे। इस दौरान खलील अहमद आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भिड़ गए। खलील अहमद ने गेंद डालने के बाद विराट कोहली को घूरकर देखा और कोहली ने भी उसी अंदाज में उनको जवाब दिया।

Ad

मैच के बाद खलील अहमद पर भड़के विराट कोहली

वहीं इस मैच के बाद भी विराट कोहली का गुस्सा शांत नहीं हुआ और मैच के बाद उन्होंने खलील अहमद की क्लास लगा दी। विराट कोहली गुस्से में खलील अहमद को कुछ कहते हुए नजर आए और इस दौरान खलील अहमद अपना मुंह छुपाते नजर आए। विराट कोहली के रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वो खलील अहमद से काफी नाराज हैं और खुद को स्लेज किए जाने से वो बिल्कुल भी खुश नहीं थे। आप भी देखिए ये जबरदस्त वीडियो।

आपको बता दें कि आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काफी जबरदस्त जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने मात्र 16 गेंद पर 5 चौके 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 30 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications