Virat Kohli Heat Talk with Dinesh Karthik: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु को 6 विकेट से मात दी। एक समय पर लग रहा था कि दिल्ली के हाथों से मैच फिसल चुका है, लेकिन केएल राहुल ने तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर अपनी टीम को जीत की कगार पर पहुंचाया। आरसीबी को एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली की बल्लेबाजी के 15वें ओवर की शुरुआत से पहले मैदान पर हल्की बारिश भी हुई, जिसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने आरसीबी के मुंह से जीत छीनकर अपनी टीम की झोली में डाली। अब दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली का टीम के मेंटर और बल्लेबाज कोच दिनेश कार्तिक के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बीच मैच दिनेश कार्तिक से बातचीत करने गए कोहली
दिल्ली के रन-चेज के दौरान 16वें ओवर में यह किस्सा पेश आया, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए जोश हेजलवुड आए और उन्होंने ओवर में 22 रन लुटाए, जिससे मैच का रुख पूरी तरह से दिल्ली की तरफ पलट गया। 16वां ओवर डालने के लिए लेग स्पिनर सुयश शर्मा आए, तो कोहली ने दो गेंदों के बाद बाउंड्री के पास दिनेश कार्तिक से जाकर बातचीत की। वह काफी निराश और गुस्से में भी नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए कि अगर कप्तान रजत पाटीदार हैं, तो विराट कोहली वहां इस तरह की चर्चा क्यों कर रहे हैं।
दिनेश कार्तिक बोले बारिश ने पलटा मैच का रुख
मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दूसरी पारी के दौरान हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली कैपिटल्स को बेंगलुरु के खिलाफ रन चेज में मदद की। केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक बार फिर पारी को संभाला और 14 ओवर में टीम का स्कोर 99/4 पर पहुंचा दिया। यह निश्चित रूप से बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी। हमने यहां जो भी मैच खेले हैं, वो चुनौतीपूर्ण रहे हैं। आज ज्यादा ओस नहीं थी, लेकिन पिच फिर भी मुश्किल थी। दुर्भाग्य से दिल्ली की पारी के दौरान बारिश आई और चीजें बदल गईं। आप अंतर देख सकते हैं, उन्होंने जो शॉट खेले, वे पहली पारी में संभव नहीं थे।