IPL 2025: विराट कोहली के करारे छक्के से कैमरामैन को लगी चोट, कंधे को पकड़े आए नजर; देखें तस्वीर 

Virat Kohli, Virat Kohli six hit cameraman neck, RR vs RCB, IPL 2025
आरआर के खिलाफ कैमरामैन की गर्दन पर लगा कोहली का छक्का (Image Credits: IPLt20, X@ Akshat Om)

Virat Kohli Six Hit Cameraman Shoulder: IPL 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चुनौती थी। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। यशस्वी जायसवाल ने आरआर को शानदार शुरुआत दिलाई और 75 रन की तूफानी पारी खेली। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 4 विकेट गंवाकर जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य रखा।

Ad

कोहली के छक्के पर कैमरामैन को लगी गेंद

आरसीबी की ओर से फिल साल्ट और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। विराट कोहली ने 45 गेंदों में 137 से अधिक स्ट्राइक रेट से 62 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली की पारी के दौरान एक अजब किस्सा पेश आया। कोहली ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के जड़े। कोहली ने पारी के 13वें ओवर में कुमार कार्तिकेय की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ छक्के के लिए भेज दिया। गेंद फील्डर के ऊपर से बाउंड्री के पार चली गई। कार्तिकेय के स्पेल के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर खेले गए इस शॉट से गेंद कैमरामैन के कंधे पर लगी। इसके बाद कैमरामैन काफी दर्द में नजर आया। कोहली का यह छक्का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Ad

RR vs RCB मैच का हाल

आरसीबी ने 15 गेंद बाकी रहते हुए 18वें ओवर में 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल में 4 जीत और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया। इसके अलावा आरसीबी ने बाकी 4 मैचों में जीत दर्ज की है।

आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांडया के लिए आईपीएल 2025 का सीजन शानदार रहा है। वानखेड़े में क्रुणाल ने अपनी गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपने किए थे। आज आरआर के खिलाफ क्रुणाल के खाते में सिर्फ एक विकेट आया, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओर के स्पेल में सबसे कम 29 रन दिए हैं। अब आने वाले कुछ मैच आरसीबी के लिए काफी अहम होंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications