CSK vs SRH Match Result: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है। लीग स्टेज का दूसरा हाफ जारी है। इसी कड़ी में कल यानी शुक्रवार को सीजन का 43वां मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर हुई, जिसमे चेन्नई को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। चेन्नई की टीम पहले खेलते हुए 154 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में हैदराबाद ने इस टारगेट को 19वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (4/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ईशान किशन और कामिंडू मेंडिस ने दिखाया दमखम
155 रन के टारगेट का पीछा करना हैदराबाद के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। SRH को पहले ही ओवर में झटका लगा, अभिषेक शर्मा डक का शिकार हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दो झटके लगने के बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और 34 गेंदों पर 44 रन की अहम पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। ईशान का विकेट गिरने के बाद कामिंडू मेंडिस ने 22 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाकर SRH को चेन्नई के गढ़ में पहली जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।चेन्नई के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए।
सीएसके के लिए डेब्यू मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने किया कमाल
डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में चेन्नई के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे। उन्होंने अपने पहले ही मैच में कमाल किया और 25 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। मेंडिस की इस पारी पर ब्रेक लगाने का काम हर्षल पटेल ने किया। कामिंडू मेंडिस ने लॉन्ग ऑफ पर ब्रेविस के बेहद शानदार कैच लपका। उनके अलावा चेन्नई की ओर से और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। SRH के लिए हर्षल पटेल ने सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन लेकर 4 विकेट झटके।