DC vs RR: IPL 2025 में कल का मैच किसने जीता?

IPL 2025, DC vs RR, DC vs RR Match Winner, Axar Patel, Sanju Samson
टॉस के बाद अक्षर पटेल और संजू सैमसन (Photo Credit: X/@IPL)

DC vs RR Match Result: अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को 16 अप्रैल को एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला, जिसमें घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। मैच बहुत बड़े स्कोर वाला नहीं रहा लेकिन इसमें भरपूर एक्शन देखने को मिला और आखिरी के ओवरों में तो फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत की प्रार्थना करते नजर आए। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। 189 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय राजस्थान रॉयल्स की जीत तय लग रही थी लेकिन फिर टीम अपने निर्धारित ओवर खेलकर 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स के मध्यक्रम ने किया कमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तेज रही लेकिन फिर दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में 34 के स्कोर पर लगा और जेक फ्रेजर-मैकगर्क 9 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 97 तक पहुंचाया। राहुल ने 32 गेंदों में 38 रन बनाए, वहीं पोरेल के बल्ले से 37 गेंदों में 49 रन आए। 14वें ओवर में 100 रन पूरे करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की पारी को रफ्तार देने का काम कप्तान अक्षर पटेल ने किया। उन्होंने 14 गेंदों 34 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी आखिरी में कुछ बड़े शॉट खेले और वह 34 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Ad

राजस्थान रॉयल्स से मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवरों में हुई चूक

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की जोड़ी ने 61 रन जोड़े लेकिन फिर संजू को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इसके बाद, रियान पराग भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल ने कुछ जबरदस्त शॉट खेले और 37 गेंदों में 51 रन बनाए। नितीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 51 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। आखिरी में ध्रुव जुरेल (26) और शिमरोन हेटमायर (15*) ने राजस्थान को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। पारी के 18वें और 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने कुल 16 रन ही दिए, जो बाद में मेहमान टीम के लिए महंगे साबित हुए।

सुपर ओवर का कैसा रहा हाल

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सुपर ओवर में शिमरोन हेटमायर और रियान पराग की जोड़ी आई, वहीं दिल्ली के लिए गेंदबाजी का जिम्मा मिचेल स्टार्क ने संभाला। स्टार्क ने पहली चार गेंदों में 10 रन खर्च किए और पांचवीं गेंद पर पराग रन आउट हो गए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए और राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में भी अपनी एक गेंद खेले बिना ही 11 के स्कोर पर पारी समाप्त करनी पड़ी। जवाब में संदीप शर्मा के खिलाफ केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने सिर्फ चार गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया। राहुल ने पहली तीन गेंदों में 7 रन बनाए और फिर स्टब्स ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications