GT vs DC and RR vs LSG Match Results: आईपीएल 2025 में शनिवार, 19 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबलों का दिन था और इस दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जबकि दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुआ।
जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर GT ने DC को हराया
गुजरात जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस टारगेट को 4 गेंदें शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। गुजरात के लिए जोस बटलर ने मात्र 48 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 54 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 97 रनों की धुआंधार पारी खेली। दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके बल्ले से 32 गेंदों पर 39 रन आए, जो टीम के काम नहीं आए।
आवेश खान ने LSG को दिलाई करीबी जीत
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम 178 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के लिए इस जीत के हीरो आवेश खान रहे। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और अंतिम ओवर में सफलतापूर्वक 9 रन डिफेंड किए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। लेकिन उनकी पारी टीम की हार नहीं टाल पाई।