GT vs RR Match Result: आईपीएल 2025 का कारवां तेजी से आगे बढ़ रहा है और हर मैच के साथ प्लेऑफ की रेस भी रोचक होती जा रही है। बुधवार को टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स खेला गया। मुकाबले के शुरू होने से पहले ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गुजरात टाइटंस के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम कमजोर साबित हुई। मेहमान टीम को 58 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। अहमदाबाद में हुए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 217/6 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में RR 19.2 ओवरों में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।
साई सुदर्शन ने दिखाया दमखम
संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए जीटी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शुभमन गिल के रूप में लगा। हालांकि, इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर की जोड़ी ने तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 90 के पार पहुंचाया। बटलर 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाहरुख खान ने सुदर्शन का साथ निभाया। 156 के स्कोर पर शाहरुख का विकेट गिरा। इसी दौरान सुदर्शन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम के ओवरों में राहुल तेवतिया ने नाबाद 24 रन की अहम पारी खेली और टीम 6 विकेट खोकर 217 रन बनाने में सफल हुई।
प्रसिद्ध कृष्णा ने की कमाल की गेंदबाजी
इस टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार करने में कामयाब हो पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शिमरोन हेटमायर ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन का योगदान दिया। GT की खतरनाक गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों की एक ना चली और आलम ये रहा कि पूरी टीम 4 गेंद रहते ही 159 रन पर सिमट गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।