LSG vs DC Match Result: आईपीएल 2025 का रोमांच अपना आधा सफर पूरा कर चुका है और लीग स्टेज के मुकाबले जारी हैं। इसी कड़ी में कल यानी मंगलवार को सीजन का 40वां मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर हुई। मेजबान लखनऊ का हाल खराब रहा और उसे मेहमान दिल्ली की टीम के हाथों 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ ने पहले खेलकर 20 ओवर में 159/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में 161/2 का स्कोर बनाया। दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (4/33) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
केएल राहुल ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ दिखाया दम
लखनऊ बनाम दिल्ली मैच में सबकी नजर केएल राहुल पर भी थी, जो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलने उतरे थे। राहुल ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और एक कमाल की पारी खेलते हुए दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा दिए गए 160 के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने चौथे ओवर में 36 के स्कोर पर करुण नायर का विकेट गंवाया, जो 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक पोरेल का साथ देने केएल राहुल आए। इन दोनों ने लखनऊ को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कप्तान अक्षर पटेल ने राहुल का साथ दिया और फिर दोनों ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राहुल ने 42 गेंदों में 57 और अक्षर पटेल ने 20 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेली।
लखनऊ की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद नहीं बना पाई बड़ा स्कोर
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत शानदार रही। एडेन मार्करम ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 10 ओवर में 87 रन जोड़े। मार्करम ने अर्धशतक बनाते हुए 52 रन बनाए। वहीं मार्श ने 45 रनों की पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के अलावा निकोलस पूरन (9), अब्दुल समद (2), डेविड मिलर (14*) और खुद कप्तान ऋषभ पंत (0) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आयुष बदोनी ने जरूर आखिरी के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेले और 36 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 159 तक पहुंचाया।