LSG vs MI Match Result: आईपीएल 2025 में शुक्रवार (4 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मौजूदा सीजन का 16वां मैच खेला गया। फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला, जिसमें लखनऊ की टीम ने आखिरी में 12 रन से जीत हासिल की। मैच में पहले खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 203/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने पूरे ओवर खेलकर 191/5 का स्कोर बनाया। इस तरह लखनऊ को अपने होम ग्राउंड में जीत हासिल हुई।
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने किया दमदार प्रदर्शन
टॉस हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और मिचेल मार्श को पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस की तरफ से कैच आउट की अपील न होने का फायदा मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। मार्श ने आउट होने से मार्करम के साथ 76 रन जोड़े और 31 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। इसके बाद निकोलस पूरन 12 और कप्तान ऋषभ पंत 2 रन बनाकर चलते बने। आयुष बदोनी ने 19 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इस बीच मार्करम भी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे लेकिन फिर वह 38 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी में डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इस तरह लखनऊ की टीम 200 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।
सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की पारियों पर तिलक वर्मा ने फेरा पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और विल जैक्स 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। तीसरे ओवर में उनके जोड़ीदार रयान रिकेल्टन भी 5 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। यहां से नमन धीर और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। इन दोनों ने 35 गेंदों में 69 रन जोड़े। इस साझेदारी को दिग्वेश राठी ने नमन को बोल्ड कर तोड़ा और वह 24 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। सूर्या के बल्ले से 43 गेंदों में 67 रन आए। हालांकि, तिलक ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर 19वें ओवर में रिटायर्ड आउट हो गए। आखिरी में हार्दिक पांड्या 16 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।