MI vs SRH Match Result: आईपीएल 2025 में मंगलवार 17 अप्रैल को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में फैंस को ज्यादा चौके-छक्के तो देखने को नहीं मिले, लेकिन कई कुछ वाकये ऐसे देखने को मिले, जिसकी वजह से फैंस बीच-बीच रोमांच का लुत्फ उठाते दिखे। हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले की जिसमें मुंबई ने एकतरफा अंदाज में हैदराबाद को बुरी तरह रौंद दिया। इस तरह टीम ने सीजन की तीसरी जीत दर्ज की।
मुंबई के वानखेड़े में हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टारगेट को 19वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए जीत के नायक विल जैक्स रहे, जिन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
SRH के स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप
टॉस हारकर पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे। स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड से फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 29 गेंदों पर 28 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उनके अलावा ईशान किशन का लचर प्रदर्शन यहां भी जारी रहा। नितीश रेड्डी ने एक बार फिर से उम्मीदों को चकनाचूर करने का काम किया। अभिषेक शर्मा (40) और हेनरिक क्लासेन (37) की पारियों की मदद से हैदराबाद किसी तरह 5 विकेट खोकर 162 रन का फाइटिंग टोटल खड़ा करने में सफल हुई। मुंबई के लिए विल जैक्स ने अपने 3 ओवर कस स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
विल जैक्स ने बल्लेबाजी में भी दिखाया दम
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ से विल जैक्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। उनके अलावा रेयान रिकेल्टन ने भी 31 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा (21) ने आखिर तक नाबाद रहकर मैच खत्म किया। इस जीत की मदद से मुंबई की टीम अब अंक तालिका में छठे पायदान पर आ गई है।