PBKS vs RCB and MI vs CSK Match Results: आईपीएल 2025 में रविवार, 20 अप्रैल को फैंस को दो मैचों को एन्जॉय करने का मौका मिला। पहला मैच मुल्लांपुर में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स का सामना आरसीबी के साथ हुआ। वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया।
विराट कोहली एक दम पर RCB ने दर्ज की आसान जीत
पंजाब की टीम की अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को हरा पाने में नाकाम रही। आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस टारगेट को 7 गेंदें शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने मात्र 54 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 73* रन बनाए। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी 35 गेंदों पर 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इस जीत की मदद से आरसीबी अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने MI को दिलाई जीत
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टारगेट को 26 गेंदें बाकी रहते सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह हार्दिक पांड्या एंड सौंपने ने जीत की हैट्रिक लगाई।
मुंबई के लिए इस जीत के हीरो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रहे। हिटमैन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले। वहीं, सूर्यकुमार ने 30 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 68* रन की पारी की खेली। इस जीत के बलबूते मुंबई अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है।