PBKS vs KKR Match Result: आईपीएल 2025 में मंगलवार 15 अप्रैल को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में फैंस को ज्यादा चौके-छक्के तो देखने को नहीं मिले, लेकिन रोमांच की सारी हदें जरूर पार हुईं। हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले की जिसमें पंजाब ने एकतरफा अंदाज में कोलकाता को बुरी तरह रौंद दिया। इस तरह टीम ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की।
मुल्लांपुर में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवरों में 111 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवरों में 95 रन पर ऑलआउट हो गई और पंजाब ने 16 रन से मैच जीत लिया। जब पंजाब की टीम ने केकेआर के सामने 112 रन का टारगेट रखा था, तो ऐसा लगा कि डिफेंडिंग चैंपियन इसे आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के सामने अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी की एक भी नहीं चली।
हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर KKR को 111 के स्कोर पर रोका
हर्षित राणा ने 3 विकेट लेकर बता दिया कि केकेआर की टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ 25 रन ही खर्च किए। पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए। उनकी इस पारी की ही मदद से पंजाब की टीम किसी तरह 100 रन का आंकड़े को पार करने में सफल हुई।
युजवेंद्र चहल ने चटकाए केकेआर के 4 विकेट
पंजाब की टीम जब 111 रन पर सिमट गई, तो ऐसा लगा कि कोलकाता की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। युजवेंद्र चहल की कमाल की गेंदबाजी के सामने केकेआर के बल्लेबाज बेबस नजर आए। चाहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को अपना शिकार बनाया। चहल को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन रघुवंशी (37) ने बनाए।