RCB vs RR Match Result: आईपीएल 2025 का कारवां जारी है। लीग स्टेज का दूसरा हाफ दूसरे हो गया है। इसी कड़ी में कल यानी गुरुवार को सीजन का 42वां मैच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर हुई, जिसमे RR को 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। आरसीबी ने पहले खेलकर 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान ने पूरे ओवर खेलकर 194/9 का स्कोर बनाया। आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (4/33) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राजस्थान रॉयल्स का टॉप ऑर्डर फिर हुआ फ्लॉप
बेंगलुरु में हुए इस मैच में फैंस को जमकर चौकों-छक्कों का लुत्फ उठाने का मौका मिला। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बार फिर से फैंस की उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाज जब तक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि RR की टीम आसानी से मैच जीत लेगी। लेकिन इन दोनों का विकेट गिरने के बाद आरसीबी ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
नितीश राणा और रियान पराग ने एक बार फिर से निराश किया, लेकिन ध्रुव जुरेल ने 47 रन की पारी खेलकर टीम को दहलीज तक पहुंचाया जरूर लेकिन मैच को खत्म नहीं कर पाए। मैच का पासा जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में पलटा, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत बेहद शानदार रही। विराट कोहली और विल जैक्स के जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। कोहली ने अपना गजब का फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर 70 रन की अहम पारी खेली। उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों पर 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली। टूर्नामेंट में ये आरसीबी की छठी जीत है। इस जीत की बदौलत अब आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, RR आठवें पायदान पर काबिज है।