RCB vs PBKS Match Result: IPL 2025 में शुक्रवार 18 अप्रैल को टूर्नामेंट का 34वां मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी की टक्कर पंजाब किंग्स से हुई। बेंगलुरु में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 95/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पंजाब ने इस टारगेट को 13वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में ये पंजाब की पांचवीं जीत रही। भले ही पंजाब ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन मैन ऑफ द मैच का खिताब टिम डेविड को मिला।
टिम डेविड ने खेली तूफानी पारी
आरसीबी अगर पंजाब के सामने 96 रन का टारगेट खड़ा कर पाई, तो उसमें टिम डेविड ने अहम भूमिका निभाई। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। आईपीएल में ये डेविड का पहला अर्धशतक रहा। फील्डिंग के दौरान डेविड ने दो कैच लपकने में भी कामयाब रहे। वहीं, उनके अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 10 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए।
RCB के गेंदबाज टारगेट डिफेंड करने में रहे नाकाम
आरसीबी के गेंदबाज 96 रन के टारगेट को डिफेंड करने में विफल रहे। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए और 22 रन ही बना सके।
इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद नेहाल वढेरा ने मोर्चा संभाला और 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की मदद से पंजाब ने इस टारगेट को 11 गेंदों बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।