RR vs RCB and DC vs MI Match Results: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर था और फैंस को दो मैचों को एन्जॉय करना का मौका मिला। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गय, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस हुआ।
फिल साल्ट और विराट कोहली ने दिलाई आरसीबी को जीत
राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ 9 विकेट से आसान जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को 17.3 ओवरों में हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने मात्र 47 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 33 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने भी 45 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
करुण नायर की तूफानी पारी के बावजूद DC को मिली हार
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 205 रन बनाए और जवाब में डीसी की टीम 19 ओवरों में पूरे विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए इस मैच में करुण नायर ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 40 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान नायर ने सिर्फ 22 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी। मुंबई के लिए तिलक वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 59 रन की पारी आई। MI के लिए इस जीत के हीरो कर्ण शर्मा रहे, जिन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।