SRH vs LSG : IPL 2025 में कल का मैच किसने जीता?

ऋषभ पंत और पैट कमिंस (Photo Credit - IPLT20.COM)
ऋषभ पंत और पैट कमिंस (Photo Credit - IPLT20.COM)

SRH vs LSG Match Result : आईपीएल 2025 में गुरुवार 27 मार्च को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में जिस टीम से ज्यादा चौके-छक्कों की उम्मीद थी उससे तो ऐसा ज्यादा देखने को नहीं मिला लेकिन दूसरी टीम ने धमाल मचा दिया। हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले की जिसमें लखनऊ ने एकतरफा अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह रौंद दिया। इस तरह टीम ने सीजन की पहली जीत दर्ज की।

Ad

सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने इस टारगेट को 16.1 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जब लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया तो लगा कि उन्होंने बड़ी भूल कर दी है। अब सनराइजर्स हैदराबाद कम से कम 250 रन मारेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अभिषेक शर्मा 6 और ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए और यहीं से टीम दबाव में आ गई।

शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर SRH को 190 के स्कोर पर रोका

शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर बता दिया कि उन्हें आईपीएल ऑक्शन में ना खरीदकर टीमों ने कितनी बड़ी गलती की थी। सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड ने 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने मात्र 13 गेंद पर 5 छक्के लगाते हुए 36 रन जड़ दिए। इसी वजह से टीम 190 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

निकोलस पूरन ने मात्र 18 गेंद पर जड़ दिया अर्धशतक

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने काफी तूफानी बल्लेबाजी की और इसी वजह से टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। निकोलस पूरन ने मात्र 18 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। पूरन ने सिर्फ 26 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की तूफानी पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। टॉप ऑर्डर में मिचेल मार्श ने उनका अच्छा साथ दिया। मार्श ने मात्र 31 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी ने ही मैच को एकतरफा कर दिया। हालांकि कप्तान ऋषभ पंत एक और बार फ्लॉप रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications