Hardik Pandya apologizes to Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 20वां मैच आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और एक भी बार खिताब ना जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है और उसने 15 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। आरसीबी की पारी के दौरान कई जबरदस्त मोमेंट देखने को मिले। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार से माफी मांगते नजर आए। आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि हार्दिक ने रजत से माफी क्यों मांगी तो हम आपको वजह बताते हैं।
रजत पाटीदार के हेलमेट पर हार्दिक पांड्या ने गेंद लगने के कारण मांगी माफी
दरअसल, हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के दौरान रजत पाटीदार पीछे की तरफ शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे उनके हेलमेट के साइड में लगी। इसके तुरंत बाद ही हार्दिक ने पाटीदार से माफी मांगने का इशारा किया। यह वाकया आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला। ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर की फुल लेंथ गेंद को पाटीदार स्कूप करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले से सम्पर्क लेकर हेलमेट के ग्रिल पर जा लगी। इसके बाद, फिजियो ने आकर आरसीबी के कप्तान को चेक किया लेकिन पाटीदार बिना किसी परेशानी के नजर आए और उन्होंने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी।
हार्दिक पांड्या ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के पहले 15 ओवर में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए सबसे प्रभावशाली गेंदबाज साबित हुए और उनके खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज जूझते नजर आए। इस दौरान हार्दिक ने पहले विराट कोहली को चलता किया, जो अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। वहीं बाद में जैसे ही उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया, अपने टी20 करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए। हार्दिक ने अपने 291वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।
इस सीजन हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी से काफी अच्छा काम किया है और वह नूर अहमद के साथ संयुक्त रूप से 10 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अगर उन्होंने ऐसी ही गेंदबाजी जारी रखी तो निश्चित रूप से पर्पल कैप के दावेदार होंगे।