Why Ishant Sharma Not Playing for GT : आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही है। गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले के लिए कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मौका नहीं मिला है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इशांत शर्मा को सब्सीट्यूट प्लेयर्स में रखा गया है। इसका मतलब अगर गुजरात टाइटंस का कोई गेंदबाज चोटिल होगा तो उसकी जगह वो गेंदबाजी के लिए आ सकते हैं।इशांत शर्मा के पास आईपीएल का काफी अनुभव है। वो कई सालों से टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद गुजरात टाइटंस ने पहले मैच के लिए उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया है और इसकी बजाय युवा गेंदबाज अरशद खान पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। अरशद खान इससे पहले मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें केवल 10 ही मैच में खेलने का मौका मिला है। अरशद खान गेंदबाजी के अलावा बैटिंग भी करने में हैं सक्षमइसके बावजूद इशांत शर्मा की जगह उन्हें गुजरात की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। इसकी वजह यह हो सकती है कि वो ज्यादा लय में हैं। इशांत शर्मा ज्यादा क्रिकेट खेलते नहीं हैं। लंबे समय के बाद वो मैदान में वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें लय में आने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है। इसके अलावा एक बड़ा कारण यह भी है कि अरशद खान बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वो एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और इसी वजह से इशांत शर्मा से पहले उन्हें प्राथमिकता दी गई है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या है।गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।सब्सीट्यूट प्लेयर्स - शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वाशिंगटन सुंदरपंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेड़गे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।सब्सीट्यूट प्लेयर्स - नेहाल वाढेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार व्यस्क, हरप्रीत बराड़ और विष्णु विनोद