RJ Mahvash support Yuzvendra Chahal secret way: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की अफवाह शांत होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दोनों की गतिविधियों को देखकर लगता है कि इनके बीच कुछ खिचड़ी पक रही है लेकिन अभी तक कुछ भी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है। अब फैंस के हाथ कुछ ऐसा लगा है, जिसके बाद उन्होंने मान लिया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।दरअसल कल लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच था। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत हासिल की थी। वहीं कल शाम आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें वह किसी होटल के पूल में नजर आ रही थी। फैंस का मानना है कि महवश जिस होटल में रुकी थीं वह लखनऊ का ताज होटल है। हालांकि, अब तक न तो चहल और न ही महवश ने इस मामले पर कोई पुष्टि की है।लखनऊ में नजर आईं आरजे महवश?युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रिश्ता फिर से लाइमलाइट में आ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दोनों एक ही दिन लखनऊ में थे। जिसके कई सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पिंकविला ने भी अपनी इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर कर रूमर्स के बारे में बताया है। इस पोस्ट पर एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अरे यह पब्लिक को घूमा रही है और यूजी के साथ मौज काट रही है।फैन कमेंट (photo credit: instagram/pinkvilla)फैंस का मानना है दोनों एक साथ हैं लेकिन अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने से कतरा रहे हैं। कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और इस अफवाह को सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए फैलाया जा रहा है। इस रिश्ते की सच्चाई युजवेंद्र चहल और आरजे महवश ही बेहतर जानती हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बाद से दोनों के अफेयर की खबरों ने तूल पकड़ी हुई हैं। तलाक के दिन 20 मार्च को भी युजवेंद्र को आरजे महवश के साथ देखा गया था। वहीं आरजे महवश हर दिन कुछ ऐसा शेयर करती हैं, जिससे लगता है कि वह इशारों- इशारों में युजवेंद्र चहल से कुछ कह रही हों। View this post on Instagram Instagram Postलखनऊ का ताज होटल, इसके स्विमिंग पूल की डिजाइन और महवश के द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए पूल की डिजाइन सेम है। जिसके चलते फैंस को शक हुआ कि दोनों साथ हैं।