आईपीएल (IPL) 2023 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर एक विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने दो विकेट खोकर 212 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में केएल राहुल की टीम ने 9 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। इस करीबी हार से स्टेडियम में मौजूद हजारों आरसीबी फैंस का दिल टूटा। उन्हीं में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushaka Sharma) भी थीं।दरअसल, बॉलीवुड अभिनत्री अनुष्का शर्मा अपने पति और उनकी टीम आरसीब को सपोर्ट करने के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थीं। आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान विराट की पारी देखकर अनुष्का काफी खुश नजर आईं और तालियां बजाते हुए उन्हें चीयर करती भी दिखीं। वहीं, फील्डिंग के दौरान जब किंग कोहली ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल का कैच लपका तो अनुष्का की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। मैदान पर कोहली अपना अग्रेशन दिखा रहे थे जबकि अनुष्का स्टैंड्स में खड़े होकर उनके लिए तालियां बजा रही थीं।आप भी देखें यह वीडियो:Shreya ❤@ShreyaztweetsAnushka's celebration when Virat took the catch #Virushka 🧿21121Anushka's celebration when Virat took the catch 😭❤#Virushka 🧿 https://t.co/oSG0rhQS0Nहालाँकि, निकोलस पूरन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी के जबड़े से जीत को छीन लिया और 19 गेंदों में 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर लखनऊ ने एक विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया, जिसके बाद अनुष्का के चेहरे पर मायूसी छा गई और उनके रिएक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, उनके रिएक्शन को लेकर कुछ प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं।Subhash Suman@Subha7SumanFeeling Sad for Anushka Sharma Just Rcb things #RCBvsLSG #VintageRcb#ViratKohli #AnushkaSharma41Feeling Sad for Anushka Sharma 😢Just Rcb things 😂#RCBvsLSG #VintageRcb#ViratKohli #AnushkaSharma https://t.co/CdTYtVthbQ(अनुष्का शर्मा के लिए बुरा लग रहा है।)InsideSport@InsideSportINDAnushka Sharma was shocked just like the rest of us 🤯📸:- Jio Cinema #anushkasharma #RCBvLSG #IPL2023 #insidesports #crickettwitter20517Anushka Sharma was shocked just like the rest of us 🤯📸:- Jio Cinema #anushkasharma #RCBvLSG #IPL2023 #insidesports #crickettwitter https://t.co/6UCPsOJjLe(हम सब की तरह अनुष्का शर्मा भी हैरान हैं।)CricketMAN2@ImTanujSinghAnushka Sharma's reaction when LSG won the match on the last ball.6158194Anushka Sharma's reaction when LSG won the match on the last ball. https://t.co/ut7fseFS7Z(जब आखिरी गेंद पर एलएसजी ने मैच जीता तो अनुष्का शर्मा का रिएक्शन।)