IPL Records - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन कुछ टीमों में से एक है जो अभी तक आईपीएल के अपने पहले खिताब की तलाश में है। आईपीएल की शुरूआत से ही बैंगलोर टीम के पास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और उनके पास कई नामी खिलाड़ी मौजूद रहते हैं हालांकि फिर भी हर साल आईपीएल में उनकी टीम काफी खराब प्रदर्शन करती है।

Ad

वैश्विक स्तर पर फैले हुए कोरोना वायरस के कहर ने 29 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल को भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है और जिस तरीके से कोरोना का संक्रमण पूरे विश्व में फैल रहा है ऐसे में देखना होगा कि क्या हमें इस साल आईपीएल देखने को मिलता है या फिर नहीं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर है और पिछले साल भी टीम ने ज्यादातर मुकाबले अपनी खराब गेंदबाजी की वजह से गवाएं थे। हालांकि टीम ने इस साल भी अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए कुछ खास नहीं किया है और ऐसे में कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने काफी समय से बैंगलोर टीम के गेंदबाजों की अच्छी खबर ली है और इनके खिलाफ ढेर सारे रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

#3 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले डेविड वॉर्नर वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं और वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को 2016 में आईपीएल का खिताब भी जिताया है, इस दौरान उन्होंने लगभग सभी टीमों के खिलाफ रन बनाये हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उनकी पसंदीदा टीमों में से एक है।

Ad

वॉर्नर ने बैंगलोर के खिलाफ खेली गई अपनी कुल 15 पारियों में 51.46 की औसत के साथ 669 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें एक पारी में सर्वाधिक 100 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है। इस दौरान वॉर्नर का स्ट्राइक रेट बैंगलोर टीम के खिलाफ 165.18 का रहा है और उन्होंने खेली गई अपने कुल 15 पारियों में सात अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है।

#2 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बैंगलोर टीम के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। रोहित ने बैंगलोर के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कुल 25 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 29.95 की औसत के साथ 689 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.25 का रहा है और उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 94 रन की सर्वाधिक पारी खेली है। रोहित के नाम बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए 7 अर्धशतक हैं और इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 30 छक्के लगाए हैं।

Ad

#1 एमएस धोनी

एमएस धोनी 
एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान एमएस धोनी बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक आईपीएल खेलने वाले एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ कुल मिलाकर 25 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 41.78 की औसत के साथ 794 रन अपने नाम किए हैं। धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए 46 चौके और 45 छक्के लगाए हैं और वह आरसीबी के खिलाफ 700 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications