2016 आईपीएल विजेता सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने आगामी सीजन (IPL 2023) के लिए अपने कप्तान के नाम की घोषणा गुरुवार को की। टीम ने पिछले साल ऑक्शन से पहले नियमित कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था और तभी से टीम के फैंस कप्तान का नाम जानने के लिए उत्सुक थे। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्कराम करेंगे, जो SA20 लीग में सनराइज़र्स फ्रेंचाइजी की दूसरी टीम सनराइज़र्स ईस्टर्न केप की कमान संभाल रहे थे और टीम को खिताबी जीत भी दिलाई थी। हालाँकि, मार्कराम को कप्तान बनाया जाना पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को रास नहीं आया और उनके मुताबिक कप्तानी के लिए भारतीय खिलाड़ियों में से किसी को चुना जाना चाहिए था।एडेन मार्कराम को आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पिछले सीजन से पहले ही जोड़ा था। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और लगभग 48 की औसत से 381 रन बनाये थे। मार्कराम कई मौकों पर दक्षिण अफ्रीका की भी कप्तानी कर चुके हैं।सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तानी के फैसले से इरफ़ान पठान ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे और उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से इसे जाहिर किया। पठान ने अपने ट्वीट में लिखा,मैं भारतीय कप्तान पर जोर देता। मैं पहले से ही दो उम्मीदवारों को देख रहा हूं।Irfan Pathan@IrfanPathanI would have pushed for Indian captain. I see two candidates already. #ipl #SRH509896I would have pushed for Indian captain. I see two candidates already. #ipl #SRHहालाँकि, पठान के ट्वीट पर ज्यादातर फैंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद के फैसले को पूरी तरह से सही बताया। उनके मुताबिक मार्कराम मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर कुमार से बेहतर हैं और यह कोई दिंगाग लगाने वाली बात नहीं है।आईपीएल 2023 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का स्क्वाडएडेन मार्करम (कप्तान) ,अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विव्रान्त शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसैन, अनमोलप्रीत सिंह।