IPL 2025 की टॉप 4 टीमों का दिग्गज ने किया चयन, CSK और MI भी शामिल; RCB को मिली जगह?

भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी इरफान पठान का प्रेडिक्शन (Photo Credit_Getty, irfanpathan_official)
भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी इरफान पठान का प्रेडिक्शन (Photo Credit_Getty, irfanpathan_official)

Irfan Pathan Top 4 Teams IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर अपने पूरे शबाब पर है अभी तो इस 2025 के सत्र के शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं बिता है और रोमांच पूरे चरम पर नजर आ रहा है। जहां हाई स्कोरिंग बैटल के बीच लो स्कोरिंग टक्कर भी देखने को मिल रही है। कुछ टीमें बहुत ही जबरदस्त नजर आ रही हैं। तो वहीं कुछ टीमें शुरुआती मैचों में फिसड्डी साबित हुई हैं।

Ad

इरफान पठान ने प्लेऑफ की टीमें चुनी

आईपीएल का रोमांच तो पूरे वर्ल्ड क्रिकेट पर छाया हुआ है। इस लीग की हर एक एक्शन पर फैंस की नजर है। जहां वो किसी भी एक्शन को मिस नहीं करना चाहते हैं। 10 टीमें अगले करीब 2 महीने तक पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी। जिसमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर देखी जाएगी। ऐसे में किन चार टीमों की तस्वीर साफ होगी इस बारे में शुरुआती दौर में कहना तो मुश्किल है। लेकिन सभी अपना-अपना प्रेडिक्शन कर रहे हैं।

इस बार पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने इस सीजन की प्लेऑफ की 4 टीमों के बारे में बड़ा प्रेडिक्शन किया है। इस पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम बनाए हैं। जिसमें उन्होंने साथ ही टीम के बारे में प्लेऑफ तक का सफर तय करने के पीछे का विश्लेषण भी किया है।

पठान ने CSK, MI, RCB और DC को बताया दावेदार

इरफान पठान ने आईपीएल 2025 के लिए प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स को माना है। उन्होंने सीएसके की टीम के लिए सबसे बड़ी ताकत स्पिन बॉलिंग को बताया और साथ ही टीम के बैलेंस के बारे में भी बात की। इसके बाद पठान ने दूसरी टीम के रूप में मुंबई इंडियंस का नाम लिया। उन्होंने मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के मौजूदा फॉर्म को सबसे बड़ा फैक्टर माना है। तो साथ ही टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात की जिसमें फास्ट से लेकर स्पिन बॉलिंग में वैराइटी बतायी।

इरफान पठान ने इसके बाद तीसरे टीम के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बताया। जहां उन्होंने इस टीम के सेटअप के बारे में बात की। जहां फिल साल्ट से लेकर विराट कोहली के तालमेल की बात की। इसके अलावा गेंदबाजी की बात की। इसके बाद इरफान ने दिल्ली कैपिटल्स को टॉप-4 में रखा है। दिल्ली के लिए उन्होंने दिल्ली के फायर पावर की बात की। इसके अलावा टॉप क्वालिटी स्पिन गेंदबाजी की बात की। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को भी रेस में माना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications