IPL 2024 : 'खेलने के लिए आओ ही मत...; विदेशी खिलाड़ियों पर भड़के इरफान पठान

इरफान पठान ने विदेशी खिलाड़ियों पर साधा निशाना
इरफान पठान ने विदेशी खिलाड़ियों पर साधा निशाना

Irfan Pathan on Overseas Players Leaving IPL : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने आईपीएल 2024 में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विदेशी प्लेयर्स के जल्द आईपीएल से वापस जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इरफान पठान ने कहा है कि विदेशी खिलाड़ियों को या तो पूरे सीजन खेलने के लिए उपलब्ध रहना चाहिए, या फिर आना ही नहीं चाहिए।

Ad

दरअसल आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले कई सारे विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गए हैं। खासकर इंग्लैंड के प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए स्वदेश रवाना हो गए हैं। इसी वजह से कई सारी टीमों को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स टीम के जोस बटलर वापस लौट गए हैं और इसी वजह से राजस्थान का ओपनिंग कॉम्बिनेशन एकदम कमजोर हो गया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के फिल साल्ट भी वापस चले गए हैं, जो काफी बेहतरीन फॉर्म में थे। इसी वजह से केकेआर को भी झटका लगा है। ये दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं लेकिन इनके मेन प्लेयर्स के बाहर होने से प्लेऑफ के लिए इन्हें काफी बड़ा झटका लगा है।

इरफान पठान ने विदेशी प्लेयर्स पर निकाली भड़ास

इरफान पठान इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कि कई सारे खिलाड़ी बीच सीजन ही आईपीएल को छोड़कर वापस जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली। इरफान पठान ने कहा,

या तो पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहिए या फिर खेलने के लिए आइए ही मत।
Ad

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन ये सभी खिलाड़ी वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे। सैम करन 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगे और फिर टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे। जॉनी बेयरस्टो भी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे। जोस बटलर भी इसी वजह से वापस अपने देश पहुंच चुके हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा और इसी वजह से खिलाड़ी पहले जा रहे हैं, ताकि वो इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी कर सकें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications