श्रेयस अय्यर बनेंगे भारतीय टीम के कप्तान? इंग्लिश दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

IPL 2025, Punjab Kings, Shreyas Iyer, Ricky Ponting, Isa Guha
श्रेयस अय्यर को लेकर ईसा गुहा का बड़ा रिएक्शन (Photo Credit_Getty)

Isa Guha on Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बहुत ही जबरदस्त नजर आ रहा है। जहां मौजूदा समय में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो आने वाले कुछ सालों में टीम इंडिया का वर्ल्ड क्रिकेट में डंका बजवाएंगे। इन स्टार खिलाड़ियों में कुछ वो चेहरे हैं जो इस वक्त आईपीएल में टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। इसमें एक नाम श्रेयस अय्यर का भी है। जिन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा वर्ल्ड क्रिकेट में मनवाया है।

Ad

ईसा गुहा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की

आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शुमार हो रहे हैं। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। तो साथ ही वो वनडे फॉर्मेट में लगातार प्रभावित कर रहे हैं। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड की पूर्व महिला तेज गेंदबाज ईसा गुहा ने उन्हें भारतीय टीम में लंबे समय तक बने रहने की भविष्यवाणी की है।

मीडिया के साथ मुखातिब हुई ईसा गुहा ने कहा कहा,

"वह वाकई एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। श्रेयस के बारे में चर्चा है कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में बने रहेंगे। कप्तान और नेतृत्व के रूप में उनकी क्षमता पर ध्यान दिया जाएगा क्योंकि भारतीय सेटअप में लीडर थोड़े बूढ़े हो रहे हैं। इसलिए, आप संभवतः देख रहे हैं कि अगला पर्सन कौन है।"

रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर सीख रहे हैं श्रेयस अय्यर – ईसा गुहा

इसके बाद आगे ईसा गुहा ने ये माना कि पंजाब किंग्स के लिए रिकी पोंटिंग के साथ श्रेयस अय्यर को काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा,

"रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में, वह बहुत कुछ सीखने जा रहे हैं। रिकी के साथ काम करने का अवसर मिलना बहुत बड़ी बात है। और रिकी एक ऐसे कोच हैं जो इन खिलाड़ियों में से बहुत से खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाएंगे।"

श्रेयस अय्यर ने अपने आपको पिछले कुछ महीनो में काफी अलग ही रूप में साबित किया है। उन्होंने ना सिर्फ अपने आपको एक बल्लेबाज के तौर पर बल्कि वो आईपीएल में पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिला चुके हैं और इस बार भी उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications