विराट कोहली या ट्रेविस हेड नहीं, IPL में इन बल्लेबाजों के साथ पारी का आगाज करना चाहते हैं ईशान किशन; जानें कौन-कौन है शामिल 

2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Sunrisers Hyderabad v Rajasthan Royals - Source: Getty

Ishan Kishan Top 5 Openers IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में शतक के साथ आईपीएल 2025 का आगाज किया है। ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फ्रेंचाइजी के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में बल्ले से कहर ढाया और अपने आलोचकों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया। मैच के बाद से ईशान हर किसी के फेवरेट बन चुके हैं। ईशान लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर हैं, उन्हें किसी फॉर्मेट के लिए टीम में जगह नहीं दी जा रही लेकिन अब उनके प्रदर्शन ने जरूर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का काम किया होगा।

Ad

IPL में ओपन के लिए ईशान किशन ने इन दिग्गजों का किया चयन

सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे मुकाबले से पहले ईशान किशन ने आईपीएल इतिहास में अपने पसंदीदा पांच ओपनर बल्लेबाजों का चुनाव किया है, जिनके साथ वह पारी का आगाज करना चाहते हैं। ईशान ने इस लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और नंबर दो पर सचिन तेंदुलकर को रखा है। नंबर तीन पर ईशान किशन ने अपने करीबी दोस्त और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का चुनाव किया है। ईशान ने अगले नंबर पर युवा पीढ़ी में से गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और अंत में नंबर पांच पर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अपनी लिस्ट में जगह दी है। साथ ही उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बनने पर भी बात की।

Ad

SRH के लिए डेब्यू मैच में ईशान किशन का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज को रिलीज किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान पर विश्वास दिखाया और 11.25 करोड़ की प्राइस मनी में काव्या मारन ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। ईशान ने पहले ही मैच में अपना जलवा बिखेरते हुए 47 गेंदों में 106* रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। ईशान के शतक और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पिछले सीजन की रनर-अप टीम हैदराबाद ने पहले ही मैच में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। अब देखना होगा कि 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अगले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद कौन सा बड़ा कारनामा करती है और ईशान के बल्ले से कितने रन आते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications