मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हाल ही में एक पुराना वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में इशान किशन (Ishan Kishan) अपने बल्ले के बारे में बात करते हुए नजर आए थे। इशान किशन ने इस वीडियो में बताया कि वो किस तरह से मैच से पहले तैयारी करते हैं और नॉर्मली कितने बैट लेकर चलते हैं।इसके अलावा इशान किशन ने ये भी बताया कि उनके बल्ले का वजन कितना रहता है। उन्होंने कहा कि वो 1150 ग्राम का बैट पसंद करते हैं। इसके अलावा वो छह बल्ले लेकर चलते हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने बल्ले के बारे में कई बातें बताई।अगर आपने बोला कि 1150 ग्राम का बैट चाहिए, तो जब बैट बनता है तो 1150 ग्राम का होता है लेकिन जब उस पर ग्रिप और स्टिकर्स लगते हैं तो फिर उसका वजन और बढ़ जाता है। अगर वजन थोड़ा कम करवाना चाहते हैं या फिर आपको लगता है की नीचे ज्यादा वजन हो गया है तो फिर उसको हम छिलवा कर बैलेंस करवाते हैं। जो मॉर्डन बैट आते हैं अगर वो सही तरह से प्रेस्ड हैं तो फिर डायरेक्ट आप उसे मैच में यूज कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दीIshan Kishan's bat weight, the number of bats he carries and the preparations before a match 💪🎥 Our pocket dynamo talks about his weapon on the field in this episode of #MI Candid Calls 🏏#OneFamily #MumbaiIndians #KhelTakaTak @ishankishan51 @MXTakaTak MI TV pic.twitter.com/ljziRR4lV2— Mumbai Indians (@mipaltan) May 22, 2021इशान किशन आईपीएल 2021 में फ्लॉप रहे थेआपको बता दें कि इशान किशन के लिए आईपीएल 2021 अच्छा नहीं रहा और उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पांच मैचों में वो सिर्फ 73 रन ही बना पाए। इसी वजह से कुछ मैचों के लिए उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था।इशान किशन श्रीलंका दौरे पर इंडियन टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है और टीम के प्रमुख खिलाड़ी इस टूर के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में इशान किशन को टीम में मौका मिल सकता है।ये भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम के बिना प्रैक्टिस डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया