"अगर मैं रिजवान की तरह..." - ईशान किशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए मजे; विकेटकीपिंग के दौरान अपील को लेकर कही बड़ी बात

ईशान किशन और मोहम्मद रिजवान (Photo Credit: Getty Images)
ईशान किशन और मोहम्मद रिजवान (Photo Credit: Getty Images)

Ishan Kishan Funny Conversation Anil Chaudhary: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने सीजन का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। ईशान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया और सभी का धयान अपनी तरफ खींचा। इस बीच ईशान का एक वीडियो इंटरनेशनल स्तर पर अंपायरिंग कर चुके दिग्गज अनिल चौदहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच मजेदार बातचीत होती देखी जा सकती है। इस दौरान ईशान ने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को ट्रोल कर दिया।

Ad

अनिल चौधरी ने की ईशान किशन की तारीफ

अनिल चौधरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिग्गज अंपायर ने विकेटकीपर की भूमिका में स्टंप के पीछे खड़े होकर अपील करने में ईशान किशन की परिपक्वता की प्रशंसा की। इस पर किशन ने जवाब दिया और कहा:

"मुझे लगता है कि अंपायर समझदार हो गए हैं। अगर बार-बार अपील करेंगे, तो वे नॉट आउट के रूप में भी निर्णय देना शुरू कर देंगे। बेहतर है कि एक बार और सही समय पर ही निर्णय लिया जाए ताकि आपको (अंपायर को) भी अपने निर्णय पर भरोसा हो। वरना अगर मैं रिजवान जैसा कुछ करता हूं, तो आप आउट होने के बावजूद नॉट आउट दे सकते हैं।"

Ad

ईशान किशन ने नए अंपायरों को दी अहम सलाह

भारतीय खिलाड़ी ने अंपायर की भूमिका को भी लेकर बात की और नए अंपायर को खास सलाह भी दी। उन्होंने कहा:

"बहुत ईमानदारी से कहूं, तो कुछ अंपायर हैं जिन्हें हम मैचों में अंपायरिंग करते हुए देखकर खुश होते हैं। हालांकि, सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। मुझे लगता है कि नए अंपायरों को निर्णय लेते समय अधिक आत्मविश्वासी होना चाहिए। उन्हें परिणामों पर ज्यादा सोचना नहीं चाहिए, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज़ आउट है, तो उन्हें अपीलों या अन्य कारकों से प्रभावित हुए बिना निर्णय लेना चाहिए।"

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल 2025 में अनिल चौधरी अंपायरिंग करते नहीं नजर आ रहे हैं, बल्कि वह कमेंट्री कर रहे हैं। अनिल ने इंटरनेशनल और बीसीसीआई क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह कमेंट्री के साथ-साथ विदेशी लीग में अंपायरिंग करते हुए दिखाई देंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications