SRH vs GT: भारतीय तेज गेंदबाज को लगा तगड़ा झटका, लगाया गया भारी जुर्माना; सामने आई बड़ी वजह 

Neeraj
SRH vs GT, IPL 2025, Ishant Sharma, Gujarat Titans
मैच के दौरान GT के खिलाड़ी (photo credit- iplt20.com)

Ishant Sharma fined after SRH vs GT match: आईपीएल 2025 में बीती रात गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। GT के लिए इस मैच में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा लेकिन अनुभवी इशांत शर्मा ने अपने चार ओवरों में 53 रन लुटा दिए। इशांत को इस मैच में कोई विकेट भी नहीं मिला। खराब प्रदर्शन के बाद अब इशांत को एक और बड़ा झटका लगा है। उनके ऊपर मैच फीस का 25 प्रतिशत बैन लगा है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। इशांत ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया जिसके बाद रेफरी ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया है।

Ad
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इशांत ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन किया है। यह अनुच्छेद "मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग के दुरुपयोग" से संबंधित है। यह लेवल 1 का अपराध था, जिसे इशांत ने स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया।
Ad

इशांत को इस सीजन GT ने तीन मैचों में मौका दिया है, लेकिन वह केवल एक ही विकेट हासिल कर पाए हैं। इन तीन मैचों में उन्होंने आठ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 97 रन लुटाए हैं और उनकी इकॉनमी 12 से अधिक की रही है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया था और दो ओवर में उन्होंने बिना विकेट लिए 17 रन खर्च किए थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, इस बार उनके दो ओवर में 27 रन आ गए, लेकिन उन्होंन रजत पाटीदार का बड़ा विकेट भी लिया था।

SRH के खिलाफ GT के अन्य तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इशांत काफी महंगे साबित हुए। SRH ने जो स्कोर बनाया था उसका लगभग 33 प्रतिशत रन इशांत ने ही दिए थे। लगातार महंगे साबित होने के बाद भी शुभमन गिल ने इशांत पर भरोसा जताया और उन्हें अपना कोटा पूरा करने दिया। हालांकि, उनके द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications