आईपीएल का पहला हफ्ता पूरा हो चला है। इस हफ्ते की जो सबसे विवादित घटना देखने को मिली वह किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के द्वारा राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग द्वारा आउट करने की रही। इस घटना को लेकर एक पक्ष ने अश्विन की खेल भावना पर सवाल खड़े किये और उनकी आलोचना की।बीतते दिन के साथ जब यह घटना शांत होने लगी थी, तभी इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस विवाद को फिर से हवा दे दी है। जेम्स एंडरसन ने मांकडिंग के विरोध में एक ऐसी हरकत की जिसे बिल्कुल भी सही नही ठहराया जा सकता। एक वीडियो में एंडरसन अश्विन की फ़ोटो को कतरते हुए नजर आ रहे हैं।EXCLUSIVE: @jimmy9 give us his unique take on @josbuttler’s controversial run out last week...More rows should be settled like this.Full story on this week’s #Tailenders https://t.co/YOQ4PMSwiu pic.twitter.com/hYCPpdSqJm— Greg James (@gregjames) March 31, 2019मांकडिंग की घटना के बाद कुछ खिलाड़ी अश्विन के समर्थन में आये तो कुछ खिलाडियों ने उनकी आलोचना की। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल जॉनसन ने अश्विन का समर्थन किया। जॉनसन ने ट्विटर पर लिखा, ''मांकड़िंग कोई धोखेबाजी नहीं है और ना ही खेलभावना के विपरीत है। मैं अगर ऐसा करूंगा तो बल्लेबाज को चेतावनी दूंगा लेकिन बल्लेबाज को भी क्रीज के भीतर रहना चाहिए। यह टेनिस में अंडर आर्म सर्विस की तरह है।"आपको बता दें कि अश्विन की आलोचना करने में इंग्लैंड के वर्तमान खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि अश्विन ने युवा पीढी के सामने गलत मिसाल पेश की है। उन्होंने लिखा, ''जो मैंने देखा, उस पर भरोसा नहीं हो रहा। युवा खिलाड़ियों के लिए गलत मिसाल कायम की गई। अश्विन को इस पर जरूर खेद होगा।'' इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय ने कहा, ''अश्विन का यह स्तब्ध करने वाला बर्ताव था। बहुत निराशाजनक।''रविचंद्रन अश्विन ने जो हरकत की थी उसकी आलोचना कई भारतीय फैंस और क्रिकेटरों ने भी की थी। लेकिन जेम्स एंडरसन ने जो हरकत की है वो काफी शर्मनाक है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।