Fan taunt Hardik Pandya and Yuzvendra Chahal: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया एक बार फिर मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते स्टेडियम में नजर आईं। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, इस मुकाबले के दौरान जैस्मिन मुंबई इंडियंस को चीयर करती दिखीं। जैस्मिन पूरे मैच के दौरान काफी खुश और उत्साहित नजर आईं, क्योंकि मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में काफी अच्छी परिस्थिति में रही और टीम ने जीत भी हासिल की। मुंबई इंडियंस की जीत पर जैस्मिन खुशी से झूम उठीं।
वहीं मुंबई इंडियंस की जीत के बाद जैस्मिन वालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है,जिसमें वह सफेद सफेद क्रॉप्ड टॉप और स्टाइलिश पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। जैस्मिन वालिया के इस वीडियो को देख एक फैन ने हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल दोनों को निशाने पर ले लिया। आप सोच रहे होंगे जैस्मिन वालिया और युजवेंद्र चहल का आपस में क्या कनेक्शन है। आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा मामला।
फैन ने युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या पांड्या पर साधा निशाना
मुंबई इंडियंस की जीत के बाद जैस्मिन वालिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैस्मिन वालिया का यह वीडियो स्टेडियम से बाहर का है, वीडियो में जैस्मिन वालिया को फोन पर बात करते देखा जा सकता है। जैस्मिन वालिया की हर पोस्ट पर अधिकतर कमेंट हार्दिक पांड्या से जुड़े देखने को मिलते हैं। फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।
जैस्मिन वालिया के वायरल वीडियो पर तंज कसते हुए एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि चहल और हार्दिक दोनों शादी में थे फिर भी अपनी वाइफ को धोखा दे रहे थे और बदनाम नताशा और धनश्री हुईं क्या समाज है हर तरफ से औरत को ही बदनाम किया जाता है।

गौरतलब है कि तलाक के तुरंत बाद ही हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का रिश्ता सुर्खियोंं में आ गया था। ऐसा ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में हैं। धनश्री वर्मा संग तलाक की खबरोंं के बीच युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाने लगा, दोनों को अक्सर एक साथ भी देखा जाता था।